Close

Video Conferencing Of Commissioner Kumaon

Publish Date : 19/04/2018
Commissioner Kumaon

नैनीताल 19 अप्रैल 2018 (सूचना)-     

कुमायूॅ मण्डल के अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त राजीव रौतेला ने कहा कि जनता के लिये कार्य करना हम सभी का दायित्व है। अधिकारी जनता के बीच जाकर उनकी समस्यायें सुनें व समस्याओं का निदान करें। 

उन्होंने जिलाधिकारियों समेत सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय से कार्यालय में पहुॅचकर प्रातः 10 से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से जनता से मिलकर उनकी समस्यायें सुनें व उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय एवं कार्यालय परिसर को साफ-सुथरा व सुन्दर बनाने के साथ ही कार्यालयों में कार्य करने का वातावरण बनायें। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी अपने कार्यालय पटलों के कार्यो का भी नियमित निरीक्षण करें ताकि जनता के कार्य समय से संपादित हो सकें। आयुक्त द्वारा जनपदों में कानून व्यवस्था, राजस्व वाद, राजस्व वसूली, विकास कार्य, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, वायोमैट्रिक आदि की समीक्षा की गयी। उन्होंने  कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें तथा समय-समय पर विकास कार्यो का निरीक्षण करें। उन्होने कहा कि जिला स्तरीय व ग्राम स्तर तक अधिकारी जनता व जनप्रतिनिधियों से मुखातिब रहें व शालीनता से समस्यायें सुनते हुये उनका समाधान करें। तहसील दिवस, विकास खण्ड दिवस एवं दूरस्थ क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाय व सक्षम अधिकारी शिविरों में प्रतिभाग कर समस्याओं का निदान करें ताकि तहसील दिवस, विकास खण्ड दिवस एवं बहुउद्देशीय शिविरों में जनता का विश्वास बना रहे। 

श्री रौतेला ने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति आदि मूलभूत सुविधायें मुहैया कराना सुनिश्चित करें, ताकि जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में अनिवार्यरूप से स्टाफ बैठकें कर लें, प्रत्येक माह के द्वितीय सप्ताह में मण्डलीय बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी व पटवारियों की पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायें, ताकि राजस्व क्षेत्र के वादों की और पुख्ता तरीके से जांच हो सके। उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने जनपद में महिलाओं केा केन्द्रित कर पाॅच-पाॅच नवाचार कार्य के प्रस्ताव बनायें। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि वे जनपदों में काननू व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें तथा सतर्क होकर सोशल साइटों पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि राज्यपाल महोदय, मुख्य मंत्री व मंत्रीगणों की प्रोटोकाॅल पर विशेष ध्यान देते हुये सक्षम अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहें। उनके कार्यक्रमों को समय से जारी करते हुये कार्यक्रम पूर्व सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली जायें। उनके आगमन व विदाई आदि का विशेष ध्यान रखा जाय। मण्डलायुक्त ने सभी जनपदों के विकास कार्यो के साथ ही भौगोलिक स्थिति, मनरेगा कार्यो, स्वच्छ भारत मिशन आदि की विस्तृत जानकारियां लेते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन द्वारा जनपद संबंधी आवश्यक जानकारियां दी गयी। 

वीडियो कान्फ्रेसिंग में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, बीएल फिरमाल, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चन्द्र सती, अधीक्षण अभियंता सिंचाई डीएस कुटियाल, परियोजना निदेशक बालकृष्ण, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा,सूचना विज्ञान अधिकारी राजीव जोशी आदि मौजूद थे।