Close

Inauguration of E-Health Center and Tele-Medicine Facility at Okhalkanda

Publish Date : 05/04/2018
Tele-Mediation Facility

ओखलकांडा/नैनीताल 04 अप्रैल  2018 (सूचना)-   राजकीय इन्टर कालेज ओखलकांडा प्रांगण में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा लगभग 19 करोड के कार्यो का लोकापर्ण व शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण लाभार्थियो को अश्व, गाय, भैस बकरी पालन हेतु 24.50 लाख की धनराशि के चैक वितरित किये गये, साथ ही दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत 211 लाभार्थियों को 1 करोड 5 लाख के चैक वितरित किये गये और नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैक द्वारा 20 लाभार्थियों को कृषि व्यवसाय हेतु 10 लाख के चैक वितरित किये गये।

मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा करतूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रांगण निर्माण हेतु  141.00 लाख, सिमलिया बैण्ड से साननी बैण्ड तक हल्का वाहन मार्ग का पुनः निमार्ण एवं सुदृढीकरण लम्बाई 10.38 कि0मी के कार्य हेतु 1444.25 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल के विकास खण्ड धारी मे कसियालेख-हरिनगर-काफली मोटर मार्ग से चीला तोक तक मोटर मार्ग का निमार्ण एंव सुधारीकरण लम्बाई 1.40 किमी कार्य हेतु 232.52 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल के विकास खण्ड ओखलकाण्डा के अन्तर्गत रैकुना मे गौला नदी पर 30 मीटर स्पान स्टील गर्डर पैदल सेतु लम्बाई 30 मी0 हेतु 87.02 लाख धनराशि की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओखलकांडा में ई- हेल्थ सेन्टर टेली-मेडिसिन सुविधा का शुभारम्भ किया गया। उन्होने कहा कि टेली मेडिसिन ई-हेल्थ सेन्टर से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रवासियो को शहरों जैसी स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त होंगी। श्री रावत ने कहा ई-हेल्थ टेली मेडिसिन द्वारा 46 जांचें की जायेगी, जांच सीधे श्रीनगर मेडिकल कालेज के स्पेसलिस्ट चिकित्सकों द्वारा जांच कर बीमारी के अनुसार दवाईयां लिखी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में अब तक 4 चिकित्सालय अगस्तमुनी, नौगांव, भिक्यिासैण के साथ ही ओखलकांडा प्राथमिक चिकित्सालय टेली मेडिसिन से जुड गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 36 चिकित्सालय टेली मेडिसिन एवं टेली रेडियोलाॅजी से जुड गये है। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को आगामी तीन वर्षो में आॅफ्टिकल फाइबर से जोडा दिया जायेगा, जिससे अच्छी इन्टरनैट सेवा मिलेगी तब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो के सभी चिकित्सालयों को टेली मेडिसिन और टेली रेजियोलाॅजी से जोड दिये जायेगें।

ओखलकांड इन्टर कालेज के प्रांगण में जनसभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सरकार ने स्वास्थ को भी प्राथमिकता दी है। उन्होेने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक सरकारी अस्पतालों मे एक-एक चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है। श्री रावत ने कहा पौढी जिला चिकित्सालय को टेली मेडिसिन एवं टेली रेडियोलाॅजी सुविधा हेतु इग्लैंड से जोड दिया गया है। उन्होने बताया कि प्रदेश के चारों धामों में भी टेली मेडिसिन सुविधा तीर्थ यात्रियों को भी दी जायेगी, इसके साथ ही प्रदेश में एंजियोग्राफी तथा कैंसर के आधुनिक ईलाज के लिए डिजिटल प्रयोगशाला एक वर्ष के भीतर स्थापित कर दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओखलकांडा प्रदेश व नैनीताल जनपद का सबसे दुरस्थ इलाका है। श्री रावत ने ओखलकांडा राजकीय इन्टर कालेज को डिजिटल किये जाने के साथ ही राजकीय इन्टर कालेज ओखलकांडा से खनस्यू तक 8 किमी सडक बनाने की घोषणा की। उन्होेने कारगिल मे शहीद नायक इन्दर सिह बर्गली की धर्मपत्नी राधा बर्गली को शाॅल ओड़ाकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानोंं के हितो के लिए सजग है। प्रधानमंत्री की परिकल्पना के आधार पर हमारा प्रयास है कि उत्तराखण्ड के हर किसान की वर्ष 2022 तक आय दोगुनी हो जाए, हम इस दिशा मे नियोजित ढंग से आगे बढ रहे है। उन्होने कहा कि मामूली व्याज दर पर एक लाख का ऋण किसानो दिया जा रहा है।  उन्होने कहा कि खेती के अलावा खेती से सम्बन्धित अन्य व्यवसाय अपनाने से किसानो की आय में आशातीत वृद्वि होना लाजमी है। किसानो को चाहिए कि वह मौनपालन मछली,भेड, बकरी, कुककुट पालन के साथ ही पुष्प उत्पादन, मशरूम, बेमौसमी सब्जी, फल, सगंध पौधा एवं जडीबूटी उत्पादन को अपनायेे। उन्होेने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि शहीद सैनिक के परिवार से एक आश्रित को राजकीय सेवा मे लिया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार प्रदेश के 27 लाख परिवारो को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा से लाभान्वित करने जा रही है।

अपने सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों मे कृषि कार्य चुनौती पूर्ण है। सहकारी खेती के माध्यम से जहां किसान अपनी आय बढा सकते हैंं ,वही मौन पालन व मशरूम उत्पादन ऐसे व्यवसाय है, जिससे भी आय मे वृद्वि हो सकती है। श्री भट्ट ने कहा कि  प्रदेश सरकार पूरे मनोयोग से विकास कार्यो को अंजाम दे रही है। उन्होेने कहा कि सहकारिता और कृषि प्रदेश के विकास की रीड़ है। सबका साथ सबका विकास के अन्तर्गत सरकार द्वारा समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण के साथ बेहतर जनस्वास्थ्य एवं रोजगार की दिशा मे सरकार कार्य कर रही हेै। उन्होने कहा कि सरकार बागवानी के समेकित विकास के लिए विश्व बैक पोषित योजना के 700 करोड का प्रस्ताव कृषि मंत्रालय भारत सरकार को भेजा है। औधानिक विकास को बढावा देने के लिए एक ग्राम एक फार्म विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है।

अपने सम्बोधन में क्षेत्रीय विधायक श्री रामसिह कैडा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये क्षेत्र की अनेकों समस्यायें रखी। श्री कैडा ने हरीशताल काॅन्ता के मध्य मोबाइल टावर, सौरा-कान्ता-हरीशताल जो सडक पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत 32 करोड की लागत से स्वीकृत है, मगर दो ठेकेदारों के मध्य विवाद होने के कारण कार्य वाधित है, उन्होने शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने की मांग रखी। उन्होने भीडापानी, खुजेठी सडक,कालाआगर लिफ्ट पेयजल योजना, काथनी से मटेला पेयजल योजना, मण्डी स्थापित करने, पशु स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, पतलोट महाविद्यालय भवन बनाने की मांग, एक नवोदय विद्यालय खोलने के साथ ही ओखलकांडा को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग रखी।

मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये जिलाध्यक्ष भाजपा श्री प्रदीप विष्ट ने कहा कि प्रदेश में दुर्गम इलाकों मे विकास की किरण पहुचाने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। उन्होेने कहा ओखलकांड जैसे दुरस्थ इलाकों में मुख्यमंत्री ने पहुचकर यह सिद्ध किया है कि सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्वान्त पर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में सहकारिता, उच्चशिक्षा मंत्री डा0 धनसिह रावत,पूर्व सांसद बलराज पासी, अध्यक्ष जिला नैनीताल कोआपरेटिव बैक राजेन्द्र सिह नेगी, मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय विष्ट,अध्यक्ष नगर पंचायत नीमा विष्ट, ब्लाक प्रमुख आनन्द आर्य, मनोज साह, गजराज सिह विष्ट, सुरेश जोशी, राकेश नैनवाल, दीपा नयाल, खेम सिह विष्ट, शिवदत्त सुयाल, हरीश गंगोला, भवान सिह रौतेला, रघुवर जोशी, देवेन्द्र ढैला, प्रदीप जनौटी, खीम सिह विष्ट,दिनेश संागुडी, नन्दन नगदली, पूरन मेहरा, देवेन्द्र विष्ट, शान्ति मेहरा, कमल गौड, नितिन कार्की, कुन्दन चिलवाल, चन्दन सिह, मनोज जोशी, गोपाल रावत, कमलेश ढोढियाल, लक्ष्मी देवी, आलम सिह, टीकम सनवाल, दयाकिशन पोखरिया, हरीश राणा के अलावा सचिव स्वास्थ्य नितेश झा, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, महानिदेशक स्वास्थ डा0अर्चना श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य व क्षेत्रवासी मौजूद थे।