बंद करे

जिले के बारे में

प्राकृतिक सुंदरता एवं संसाधनों से भरपूर जनपद नैनीताल हिमालय पर्वत श्रंखला में एक चमकदार गहने की तरह है । कई सारी खूबसूरत झीलों से सुसज्जित यह जिला भारत में ‘झीलों के जिले’ के रूप में मशहूर है । चारों ओर से पहाडियों से घिरी हुई ‘नैनी झील’ इन झीलों में सबसे प्रमुख झील है । नैनीताल मुख्यतः दो तरह के भू भागों में बटॉ हुआ है जिसके एक ओर पहाड तथा दूसरी ओर तराई भावर आते हैं । जनपद के कुछ मुख्य पर्यटक स्थलों में नैनीताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर, भवाली, भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, रामगढ तथा मुक्तेश्वर शामिल हैं । नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत, विस्मयकारी तथा सम्मोहित करने वाली है ।

नैनीताल शहर जनपद नैनीताल का मुख्यालय है । साथ ही यह उत्तराखण्ड राज्य के कुमायूं मण्डल का मण्डल मुख्यालय है । उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय भी नैनीताल में ही अवस्थित है ।